स्वर्णकार समाज के गौरवशाली आयोजन के तहत 25 जुलाई से 31 जुलाई तक अजमीढ़ धाम में महाराजा श्री अजमीढ़ देव जी की मूर्ति स्थापना समारोह मनाया गया । इतने बड़े आयोजन में व्यापक प्रचार प्रसार के बावजूद लोगोँ की नाम मात्र उपस्थिति मन में दर्द पैदा करती है। क्या स्वर्णकार समाज अभी भी अजमीढ़ जी महाराजा के बारे में अनभिज्ञ है? क्या अपने समाज में अजमीढ़ जी के प्रति अभी लगाव नहीं है? हमें इन बातों पर विचार करना ही होगा तथा व्यापक उपायात्मक कदम भी उठाने होंगे।
Comments
Post a Comment